जापान में ''जवान'' देखने वाले फैंस का शाहरुख खान ने जताया आभार, कहा-सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद
Sunday, Dec 01, 2024-05:24 PM (IST)
मुंबई. एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान सितंबर 2023 में दुनियाभर में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों का खूब दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। वहीं, इस फिल्म को 29 नवंबर को जापान में रिलीज किया गया, जिसके बाद किंग खान ने जापान में अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के एक फैन पेज ने जापान के एक सिनेमा हॉल में फिल्म के पोस्टर का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के बाद शाहरुख ने प्रतिक्रिया दी और कहा, "जापान में 'जवान' को मिल रहे प्यार के बारे में पढ़ रहा हूं...आप सभी का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आप अपने अद्भुत देश में इस फिल्म का आनंद लेंगे।"
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमने भारत से इस फिल्म को दुनिया के लिए बनाया है, और हमें खुशी है कि इसका आनंद हर जगह लिया जा रहा है। जापान में इसे देखने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद।"
वहीं, शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और एक्टर अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।