''शकुंतलम'' के ''किंग असुर'' कबीर दुहन सिंह ने रचाई शादी, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हनिया

Saturday, Jun 24, 2023-12:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'शकुंतलम' में 'किंग असुर' की भूमिका निभाने वाले एक्टर कबीर दुहन सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने खुद अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी दुल्हनिया से रूबरू करवाया है। कबीर की शादी की तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं और कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं।

PunjabKesari


सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कबीर दुहन क्रीम रंग की शेरवानी में दूल्हे बने परफेक्ट लग रहे हैं। वहीं उनकी दुल्हनिया लाल रंग के जोड़े में सजी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूजे का हाथ थामे नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी एक साथ देखते ही बन रही है।

PunjabKesari

मिल रही बधाइयों के लिए फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कबीर दुहन ने कहा, 'मैं बहुत खुश और विनम्र महसूस कर रहा हूं। जीवन के इस नए सफर के लिए मैं भगवान और आप सबके प्यार का आभारी हूं। सीमा एक बहुत अच्छी पत्नी हैं और मैं उनके लाइफ का सबसे बड़ा हीरो हूं।'

PunjabKesari

 

कबीर दुहन ने हाल ही में पत्नी सीमा को लेकर बातचीत में कहा था कि जब मैं सीमा से मिला तभी मुझे लगा कि यही हैं जो मुझे और मेरे परिवारवालों को बेहतर ढंग से समझ सकती हैं और संभाल भी सकती हैं। हालांकि वो बहुत ही साधारण परिवार से आती है जहां उनके यहां कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में काम नही करता। पेशे से वो एक टीचर हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।'

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News