धनुष की ''इडली कडाई'' में हुई शालिनी पांडे की एंट्री, एक्ट्रेस ने हैदराबाद में शुरू की शूटिंग
Tuesday, Sep 24, 2024-03:47 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. शालिनी पांडे भारतीय सिनेमा में उभरती हुई सितारों में से एक मानी जाती हैं। अपने डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई 'महाराज' तक, उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर अपने अभिनय से अपने आप को साबित किया है। हाल ही में एक रोमांचक खबर सामने आई है कि शालिनी पांडे को धनुष की अगली निर्देशित फिल्म 'इडली कडाई' में कास्ट किया गया है।
जहां दर्शक अभी भी 'महाराज' में किशोरी के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना कर रहे थे, वहीं उनकी अगली फिल्म 'इडली कडाई' की खबर ने उनके फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी है। अभिनेत्री ने पहले ही हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
धनुष द्वारा निर्देशित यह फिल्म शालिनी की तमिल सिनेमा में कमबैक मानी जा रही है। इस फिल्म में शालिनी एक ऐसा किरदार निभाएंगी जो दर्शकों को बेहद आकर्षित करेगा।
शालिनी पांडे की इस फिल्म में एंट्री ने इसमें एक खास उत्साह और युवाओं के लिए अपील जोड़ दी है। उनकी कास्टिंग की चर्चा हर जगह हो रही है, और फैंस और दर्शक यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि वह इस बार पर्दे पर क्या नया लेकर आती हैं।
वहीं, 'इडली कडाई' के अलावा, शालिनी पांडे एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'डब्बा कार्टेल' और 'बैंडवाले' में भी नजर आएंगी।