शनाया कपूर ने फिर धमाकेदार डांस से मचाया तहकला, यूजर्स बोले- खतरे में नोरा फतेही का करियर

Sunday, Feb 28, 2021-11:56 AM (IST)

मुंबई. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। शनाया अभी फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं। हाल ही में शनाया ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। जो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
वीडियो में शनाया एक गाने पर अलग-अलग स्टाइल में डांस करती हुई नजर आ रही है। पहले शनाया अकेले डांस कर रही है। जिसमें शनाया ने ब्लैक क्रॉप टॉप एंड ब्लू टाउजर पहना हुआ है। फिर शनाया अपने करियोग्राफर के साथ डांस कर रही है। जिसमें शनाया ने ग्रे क्रॉप टॉप एंड व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ है। शनाया के डांस मूव्स फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शनाया ने लिखा- 'एक गाना, दो अलग-अलग स्टाइल में।' फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shanaya Kapoor 🤎 (@shanayakapoor02)

एक यूजर ने लिखा- नोरा का करियर खतरे में हैं।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- तुम तो बड़ी हैवी बेली डांसर हो छोरी।

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा- माहशाल्लाह बेली डांस।

PunjabKesari
बता दें शनाया अभी फिल्मी दुनिया से दूर है। शनाया बहुत जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। शनाया ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। शनाया ने जब से अपना अकाउंट पब्लिक किया है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News