''अमृता को ही नहीं खोया सारा-इब्राहिम भी दूर हो गए'' शर्मिला टैगोर ने 19 साल बाद पहली बार बेटे-बहू के तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Thursday, Dec 28, 2023-01:46 PM (IST)

मुंबई:  एक वक्त ऐसा था जब बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक्ट्रेस अमृता सिंह के दीवाने थे। उन्होंने धर्म, समाज और उम्र के फासले सबको परे रखते हुए 1991 में 
अपने से 12 साल बड़ी अमृता से शादी की थी।उन्होंने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को भी नहीं दी थी। कपल ने 2004 में तलाक का ऐलान कर दिया।  दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं, जो अब बड़े हो चुके हैं।दोनों के अलगाव ने कई लोगों को हैरान किया और एक-दूसरे पर लगाए इनके आरोपों की भी खूब चर्चा रही थी। वहीं सालों पहले हुए तलाक को लेकर सैफ अली खान ने अब अपने अमृता के रिश्ते और शादी पर बात की।

 

PunjabKesari

 

इस बातचीत के दौरान उनकी मां शर्मिला टैगोर भी साथ थीं। दरअसल, ये मां-बेटे की जोड़ी हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' में पहुंची थी। यहां उन्होंने सैफ और पटौदी परिवार के बारे में विस्तार से बात की।इसी दौरान उन्होंने सैफ और अमृता के बारे में भी बात की।

PunjabKesari

अमृता से सैफ की शादी को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा- 'एक दिन मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपसे कुछ कहना है। इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे बताया। यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई। मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। इसके बाद मैंने सैफ के पिता को फोन किया और यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया। हमने साथ में चाय पी। वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी।'

PunjabKesari

इसके बाद शर्मिला ने सैफ और अमृता के तलाक के बारे में भी बात की। शर्मिला ने कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का समय नहीं था। उन्होंने कहा कि न केवल सैफ बल्कि पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान व इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


वहीं शर्मिला टैगोर ने कहा-'जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ होते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे होते हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है। फिर यह सामंजस्यपूर्ण नहीं है... मुझे पता है कि उस लेवल पर सामंजस्य बिठाना मुश्किल है, हर कोई आहत होता है... इसलिए वह चरण अच्छा नहीं था, लेकिन मैंने कोशिश की। उन्हें (अमृता) शांत होने के लिए समय चाहिए था और उन्होंने मिलकर इस पर काम किया।'

 

दिग्गज एक्ट्रेस ने आगे कहा-'यह सिर्फ दूर रहना नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं। यह हमारे लिए ख़ुशी का समय नहीं था, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल के थे और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे। स्पेशली टाइगर, वह इब्राहिम से बहुत प्यार करते थे और वह कहते थे, 'वह एक अच्छा लड़का है।' उन्हें उसके साथ वह समय नहीं मिला इसलिए अमृता और दो बच्चों को खोने से हमें दोगुना दुख महसूस हुआ। इसलिए उन्हें ही नहीं बल्कि हमें भी इन सबके साथ तालमेल बिठाना पड़ा।' 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News