''कांटा लगा गर्ल'' शेफाली का नया धमाका, मीका सिंह के साथ इस म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

Thursday, Jun 25, 2020-02:47 PM (IST)

मुंबई: 'कांटा लगा गर्ल' यानि शेफाली जरीवाला हाल ही में 'बिग बॉस 13' में दिखाई दी थीं। शेफाली ने अपने एक गाने से ही फैंस के बीच खास जगह बना लीथी। इस म्यूजिक वीडियो के आने का बाद ही लोगों ने उन्हें 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से पुकारने लगे। वहीं अब शेफाली एक बार फिर लोगों के लिए एंटरटेनमेंट की नई डोज लेकर आने वाली हैं। शेफाली जल्द ही सिंगर मीका सिंह की एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।

PunjabKesari

इस बात का हिंट खुद शेफाली ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दिया। तस्वीर में शेफाली व्हाइट कलर के टैंक टाॅप के साथ पिंक कलर के कलरफुल पैंट में नजर आ रही हैं। वहीं मीका ब्लैक लुक में दिख रहे हैं। वहीं मीका ने शेफाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

इस वीडियो के साथ मीका ने कैप्शन में लिखा-'तुम्हारे लिए डियर शेफाली जरीवाला....बैठो न दूर हमसे, देखो खफा न हो, बैठो न दूर हमसे, देखो खफा न हो, किस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो, किस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो, मेरी क्या खता है, होता है ये भी।'

 

View this post on Instagram

This one for you dear @shefalijariwala .. बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी. @saregama_official ..

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on

 

शेफाली जरीवाला और मीका के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है।  मीका और शेफाली 'हंसते जख्म' के इस सॉन्ग को रीक्रिएट करेंगे। बता दें कि लाॅकडाउन में मीका सिंह का 'क्वॉरंटीन लव' गाना रिलीज किया था और उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News