दिलजीत दोसांझ के साथ ''हौसला रख'' में नजर आएंगी शहनाज गिल, वायरल हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक

Thursday, Feb 18, 2021-04:04 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस फेम शहनाज गिल इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी है। हाल ही में शहनाज सिद्धार्थ के साथ 'शोना-शोना' गाने में नजर आई थी। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं अब शहनाज दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'हौसला रख' में नजर आएंगी। जिसका फर्स्ट लुक दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

PunjabKesari
फिल्म के फर्स्ट लुक में दिलजीत अपनी पीठ पर छोटे बच्चे को उठाए नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर कर फैंस काफी खुश हो गए हैं। फैंस इसे जमकर लाइक कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

PunjabKesari


फिल्म की बात करें तो शहनाज इसमें दिलजीत और सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का बेटा बेटा श‍िंदा ग्रेवाल भी इस फिल्‍म में नजर आने वाला है। दिलजीत इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए शहनाज कनाडा रवाना हो चुकी है। फिल्म 15 अक्‍टूबर को दशहरे पर र‍िलीज होगी।

PunjabKesari

 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News