दिलजीत दोसांझ ने उठाया लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ, हर घूंट की कीमत 7,000 रुपए

Wednesday, May 28, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई. दिलजीत दोसांझ न सिर्फ मशहूर सिंगर और एक्टर हैं, बल्कि देश-दुनिया में उनका बड़ा नाम है। एक्टर ने अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बनाई है और हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर पंजाब का मान भी बढ़ाया। दिलजीत के इस अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया। अब कान्स के बाद हाल ही में सिंगर ने  लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

PunjabKesari

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह इस लग्जरी कॉफी एक्सपीरियंस का लुत्फ उठाते दिखे। शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत एक शानदार कैफे में बैठे लग्जरी कॉफी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इस दौरान वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की जैकेट और डार्क सनग्लासेस में स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। वह बड़े ध्यान से एक सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में कॉफी बनते देख रहे थे, जो देखने में ही बेहद खास लग रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

  
वीडियो में दिलजीत मजाकिया अंदाज में कहते हैं- "आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं। मैं जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी ट्राई कर रहा हूं, जो जापान के ओकिनावा में उगाई जाती है।"  

 

PunjabKesari

 

दिलजीत आगे हंसते हुए कहते हैं, "इतने पैसे ले रहे हैं, फिर भी सब कुछ नाप-तोल कर डाल रहे हैं। हर घूंट की कीमत 7,000 रुपये है। आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा।" इसके बाद वह मजाक में बोले, "कॉफी तो फीकी है, साथ में लड्डू और बूंदी ले आओ, ये तो लंदन की सबसे महंगी कॉफी है!"


दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "लंदन की सबसे महंगी कॉफी।" उनकी इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News