Nature Love: खूबसूरत वादियों में शहनाज का वेकेशन, झरने के पानी में यूं मस्ती करती दिखीं Miss Gill
Friday, Apr 26, 2024-01:48 PM (IST)
मुंबई: शहनाज गिल इस समय काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर निकल गईं हैं। मायानगरी की चकाचौंध से दूर शहनाज खूबसूरत नेचर में मी टाइम बिता रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसमें वह प्रकृति, हरियाली और झरने का आनंद लेती नजर आईं।
लुक की बात करें तो शहनाज चेरी कलर की टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में कूल दिखीं। वह झरने के पानी से खेलती तो कभी खुद को भिगाती नजर आ रही हैं।
नो मेकअप लुक में भी शहनाज बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज जल्द ही वरुण शर्मा के साथ 'सब फर्स्ट क्लास' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह नोरा फतेही, जाॅन अब्राहम के साथ फिल्म '100 पर्सेंट' में दिखेंगी।