न्यूड फोटोशूट मामले में शहनाज ने किया रणवीर सिंह का समर्थन, बोलीं-मैंने कभी उनकी पोस्ट लाइक नहीं की, लेकिन पहली बार...
Saturday, Sep 03, 2022-10:36 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणबीर सिंह ने बीते दिनों पहली बार न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें वायरल होते ही वह सुर्खियों में आ गए और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। लोगों ने उन्हें न्यूडिटी फैलाने के लेकर ट्रोल भी किया। वहीं अब इस मामले में एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और न्यूड फोटोज को लेकर रणवीर का समर्थन किया है।
दरअसल, हाल ही में जब शहनाज गिल से रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गई। उन्होंने कहा, 'रणवीर की इंस्टाग्राम पोस्ट मैंने कभी लाइक नहीं की है। वह पहली पोस्ट लाइक की है।'
बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस भी न्यूड फोटोशूट के मामले में रणवीर सिंह का समर्थन कर चुके हैं।
वहीं शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।