सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2024 “वेलनेस वॉरियर” पुरस्कार से सम्मानित हुईं शिल्पा शेट्टी, व्हाइट साड़ी में दिखीं गॉर्जियस
Thursday, Aug 15, 2024-11:24 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड हासिल किए हैं। वहीं हाल ही में उन्हें सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लोगों को सामाजिक कार्य से लेकर शिक्षा, विज्ञान और कला तक विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। वहीं, यह पुरस्कार पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा-व्हाइट माइट 🤍
धन्यवाद ✨ @sseemasinghh मुझे सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2024 “वेलनेस वॉरियर” पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए @meghashrey #meghashrey।
इन तस्वीरों में शिल्पा शे्ट्टी व्हाइट साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, हाई बन और हाथों में ब्लैक कंगन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।