''तुम हमेशा सुरक्षित रहो..पति राज के बर्थडे पर खुशियां और सफलता मांगती दिखीं शिल्पा शेट्टी, पाठ की तस्वीरें शेयर कर लिखा-रब मेहर करे
Tuesday, Sep 09, 2025-11:02 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है, जिसकी तस्वीरों और वीडियोज फैंस का खूब दिल जीतती हैं। इस बार शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के 50वें जन्मदिन पर एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है, जो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।
शिल्पा का पोस्ट
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए और लिखा –मेरी प्यारी कुकी ♥️ इस यादगार जन्मदिन पर, मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम हमेशा धन्य और सुरक्षित रहो 🧿 हम बहुत खुशनसीब हैं कि आप हमारे जीवन का हिस्सा हैं। आपको ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलता मिले। रब मेहर करे।"
\
इन तस्वीरों और वीडियो में शिल्पा के पति राज कुंद्रा की घर अपने घर में सुखमनी साहब का पाठ करवाने की झलक देखने को मिल रही है। राज कुंद्रा अपने सिर पर महाराज साहब उठाकर लाते हैं। इस दौरान वह पिंक कुर्ते और सिर पर पिंक पगड़ी बांधे दिख रहे हैं।
शिल्पा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और फैंस भी कमेंट कर राज कुंद्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शिल्पा-राज की लव स्टोरी
शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर 2009 को बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। आज दोनों दो बच्चों (बेटे वियान राज कुंद्रा और बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा) के माता-पिता हैं।
कपल का करियर
शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ‘बाज़ीगर’, ‘धड़कन’, ‘फिर मिलेंगे’ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई। वहीं, राज कुंद्रा बिज़नेस की दुनिया में सफल होने के साथ-साथ 2023 में फिल्म ‘UT69’ से एक्टिंग में भी कदम रख चुके हैं, जो उनकी अपनी जिंदगी के अनुभवों पर आधारित थी।