वैष्णो देवी के दरबार से अपनी देवी के साथ शिल्पा शेट्टी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर रोज मां
Sunday, May 12, 2024-10:38 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोग सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह अपनी मांओं के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें मदर्स डे विश कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां को मदर्स डे की बधाई देते हुए उनके लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, बीते दिन शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी के साथ मां वैष्णों देवी के दरबार पहुंची, जहां दोनों बहनों ने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर क्लिक की। अब वही तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- "वैष्णो देवी में अपनी देवी के साथ. हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर रोज मां. हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपको सेलिब्रेट करेंगे।" तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिल्पा और शमिता अपनी मां को किस करते हुए उन पर खूब प्यार लुटा रही हैं। इस दौरान मां-बेटियां पिंक रंग में रंगी नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था। शो में उनके साथ विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आए थे।