फैमिली संग शिल्पा ने किए अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन, उदयपुर में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ
Wednesday, Dec 20, 2023-05:17 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी घूमने का बेहद शौक रखती हैं। वह अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी घूमने का वक्त निकाल ही लेती हैं और फैमिली संग खूब मजे करती नजर आती है। इसी बीच हाल ही में फिर शिल्पा मायानगरी से दूर अपने पति और बच्चों संग उदयपुर में खूबसूरत यादों के पल संजो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने वहां अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में भी दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
उदयपुर से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित जैन अतिशय क्षेत्र अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया।
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेटी, बेटे और पति संग जीप में बैठकर जंगल घूमती नजर आ रही हैं।
इस दौरान उन्होंने टाइगर को देखा और अन्य पक्षियों की जानकारी भी ली।
इतना ही नहीं, वहां के कल्चर में ढलकर शिल्पा ने मटके में मट्टा भी दोहा।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की जल्द ही में रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी। यह सीरीज 19 जनवरी से शुरू हो रही है। इसमें शिल्पा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय भी नजर आएंगे।