गर्मी से बचने के लिए शोएब इब्राहिम की बहन सबा ने पूल में लगाई छलांग, बुर्का पहनने पर ट्रोल हुईं दीपिका क्ककड़ की ननंद
Monday, May 06, 2024-03:31 PM (IST)
मुंबई: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इन दिनों ये कपल फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर हैं। इस वेकेशन से शोएब ने प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
सभी एक स्वीमिंग पूल के पास दिखाई दे रहे हैं। जहां कुछ लोग पूल के पास बैठे हैं। वहीं कुछ तपती गर्मी से बचने के लिए पूल में चिल कर रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर के चलते शोएब की बहन ट्रोल हो गई।
दरअसल, सबा अपने भाई-बहनों के साथ पूल के अंदर मस्तियां कर रही हैं।सबा, बुरका में स्वीमिंग पूल में डुबकी लगा रही हैं। जब ये सब लोगों ने देखा तो एक यूजर ने लिखा, 'यहां पर भी बुर्का ही?' एक यूजर ने लिखा, 'बुर्का में कौन नहाता है?'