1 घंटे में री-स्‍टोर हुआ श्रद्धा कपूर का LinkedIn अकाउंट,पहले  फेक समझ कर दिया था ब्लाॅक

Monday, Aug 25, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ हाल ही में थोड़ा अजीब लेकिन मजेदार वाकया हुआ। दरअसल, एक्ट्रेस का का लिंक्डइन प्रीमियम अकाउंट गायब हो गया! दिलचस्‍प बात यह है कि श्रद्धा ने जहां अपना ही अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाने को लेकर प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से गुहार लगाई है वहीं लिंक्डइन ने एक घंटे के भीतर इसे री-स्‍टोर कर दिया। 

PunjabKesari


असल में बीते कुछ दिनों से श्रद्धा का लिंक्डइन अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

PunjabKesari

ऐसे में बहुत से यूजर्स ने दावा किया कि यह फेक है जिसके चलते लिंक्डइन ने भी एक्‍शन लेते हुए अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया। फ‍िर श्रद्धा ने इंस्‍टाग्राम पर इसे लेकर अपील की थी।

 

PunjabKesari
 उन्‍होंने लिखा था, 'डियर @linkedin_in, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह फर्जी है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बना हुआ है, प्रीमियम और वेरिफाइड है लेकिन अब कोई इसे नहीं देख पा रहा।'

 

श्रद्धा ने आगे लिखा था- 'मैं अपनी एंटरप्रेन्‍योर की यात्रा को इस पर शेयर करना चाहती हूं पर लगता है अकाउंट बनाना मेरे लिए अपने आप में एक यात्रा बन गई है।'खैर अब श्रद्धा कपूर का अकाउंट री-स्‍टोर  हो गया है।  

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की पिछली रिलीज 'स्‍त्री 2' बीते साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर देश में 597.99 करोड़  का नेट बिजनस और वर्ल्‍डवाइड 857.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। इस सीक्‍वल फिल्‍म की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के बाद मेकर्स अब 'स्‍त्री 3' की तैयारी में जुटे हैं, जो साल 2027 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर निखिल द्विवेदी की फिल्म 'नागिन' में नजर आने वाली हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News