श्रेयस तलपड़े के घर आयी नन्ही ''ख़ुशी'', सरोगेसी के ज़रिए बने पापा

Tuesday, May 08, 2018-11:04 PM (IST)

मुंबईः श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति के घर किलकारी गूंजी है। दोनों शादी के लगभग 14 साल के बाद सेरोगेसी के जरिए एक बेटी पैरेंट्स बने। श्रेयस और दीप्ति पिछले कुछ दिनों से हॉन्ग कॉन्ग में छुट्टियां बिता रहे थे और 4 मई को उन्हें ये गुड न्यूज मिली।

शादी के लगभग 14 साल के बाद सेरोगेसी के जरिए एक बेटी पैरेंट्स बने। इस खुशखबरी के बारें में जब इन्हें पता चला तो दोनों ने अपनी सभी प्लान कैंसिल कर वापस आ गए। 


श्रेयस तलपड़े ने बताया कि डिलिवरी की तारीख 10 से 12 मई के बीच थी इसलिए श्रेयस और दीप्ती वेकेशन पर चले गए, वहां जाकर उन्हें पता चला कि सेरोगेट मम्मी को दर्द शुरु हो चुका है इसलिए हमने प्लान बदला और उसी रात वापस भारत आ गए।  

श्रेयस ने हंसते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी बेटी थोड़ी जिद्दी है और नहीं चाहती थी कि हम उसके बिना हॉन्ग कॉन्ग जाएं।  बेबी का नाम रखने पर उन्होंने कहा कि हमारे दोस्त बहुत सारे विकल्प देकर कन्फ्यूज कर चुके हैं।
PunjabKesari
सेरोगेसी के बारे में भी बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि ऐसा उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर किया और सेरोगेसी के लिए तैयार हुए और अब वो मानते हैं कि ये उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला है। 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News