सिद्धांत चतुर्वेदी का ''आइस बाथ'' चैलेंज, 4 डिग्री तापमान में 7 मिनट तक बैठे रहे स्टार

Thursday, Apr 10, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते हैं। ट्रैवल डायरीज़ से लेकर आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक तक एक्टर अपने फॉलोअर्स को दिलचस्प झलकियां दिखाते हैं।हाल ही में, उन्होंने एक छोटा वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक चुनौतीपूर्ण आ'आइस बाथ' चुनौती को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 'आइस बाथ' चुनौती को स्वीकार करते हुए 4 डिग्री सेल्सियस में 7 मिनट गुजारा।

PunjabKesari

वीडियो क्लिप में एक्टर को बड़े-बड़े बर्फ के टुकड़ों से भरे टब में डूबा हुआ देखा जा सकता है। उनके हावभाव को देखकर लगता है कि सिद्धांत इस आरामदायक बाथ का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं जो कि अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।

PunjabKesari

वीडियो के अंत में उन्होंने बताया कि वह लगातार 7 मिनट तक उस पानी में टिके रहे जिसकी तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस था। सिद्धांत ने अपने फिल्म 'गहराइयाँ' का टाइटल ट्रैक भी जोड़ा जो इस स्थिति के साथ एकदम मेल खाता है।

PunjabKesari

 ये दूसरी बार है जब सिद्धांत ने इस तरह का विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इससे पहले जनवरी 2025 में सिद्धांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में यह वीडियो शेयर किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

काम की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म "धड़क 2" में नजर आएंगे। शजिया इकबाल के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म "धड़क 2" साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है जो हिट मराठी फिल्म "सैराट" का रीमेक थी


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News