क्यूट से बच्चे संग सिद्धार्थ-कियारा की तस्वीर वायरल, फैंस ने फोटो पर लुटाया खूब प्यार

Wednesday, Dec 04, 2024-12:49 PM (IST)

मुंबई. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस इनकी जिंदगी के हर अपडेट पर नजर रखते हैं। हाल ही में सिड-कियारा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक छोटे से बच्चे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस इस तस्वीर को देखकर हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि ये बच्चा कौन है।

 

वायरल हो रही इस फोटो में कियारा व्हाइट पैंट और मैचिंग कलर का स्वेटर पहने सिंपल लुक में नजर आ रही हैं, जबकि सिद्धार्थ ब्राउन कलर   के स्वेटर में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दोनों के बीच में एक बच्चा मुस्कुराता हुआ पोज दे रहा है। कियारा इ बच्चे संग सोफे पर बैठकर पोज दे रही हैं, जबकि सिद्धार्थ खड़े होकर पीछे पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स यह कह रहे हैं कि जब ये कपल पेरेंट्स बनेगा, तो उनकी फैमिली बहुत प्यारी लगेगी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी और पारंपरिक हिंदू  वेडिंग की थी। कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं।


काम की बात करें तो कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। वह यश स्टारर 'टॉक्सिक' की शूटिंग कर रही हैं और साथ ही ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा के पास रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' और उनकी मच अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' भी है, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News