तिरंगा जूते पहन बुरी तरह ट्रोल हुए मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों, भड़के लोग बोले- ऐसे छपरी सेलेब्स को चेहरे पर जूते पड़े..''

Thursday, Aug 17, 2023-01:31 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों इन दिनों अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं। इस बीच उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, एपी ढिल्लों ने 15 अगस्त से पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह तिरंगा जूते पहने नजर आए। इन फोटोज को देख यूजर्स भड़क गए और इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। 

 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'यह एक फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों हैं। 15 अगस्त से ठीक पहले, वह इंस्टाग्राम पर अपने जूते दिखा रहे हैं। उनके जूते का रंग देखें। क्या वह जानबूझकर हमारे तिरंगे का अपमान कर रहे हैं।'

 

 

वहीं, दूसरे ने लिखा- 'मैं सेलेब डेटिंग और उनके फैशन सेंस के बारे में कोई परवाह नहीं करता, लेकिन सिर्फ कूल दिखने के लिए इस तरह के कमीने लोग अपने जूतों पर तिरंगा लगाकर सचमुच राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं। ये छपरी सेलेब्स इस लायक हैं कि उनके चेहरे पर जूते पड़े।'

 

 

वहीं अन्य ने कहा, 'नशेड़ीलैंड के हर सिंगर के लिए खालिस्तानी होना जरूरी है, यहां एपी ढिल्लों हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए जूते पहनते हैं, लेकिन इस पर कोई नाराजगी नहीं है।' इसके अलावा लोगों ने जूते बनाने वाली कंपनी को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा- जूते बनाने वाली कंपनी ज्यादा जिम्मेदार है और दूसरी बात ऐसे जूते जिस दुकान में बिकते हैं वह भी दोषी हैं।'

 

वहीं, ट्रोल होने के बाद एपी ढिल्लों ने तिरंगा जूते वाला अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News