मां बनने वाली है बाॅलीवुड की फेमस सिंगर हर्षदीप कौर, शेयर की बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते की तस्वीरें

Friday, Feb 05, 2021-01:53 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन गलियारों में इन दिनों एक के बाद एक खुशियां दस्तक दे रही हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा और काॅमेडियन कपिल शर्मा के गर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी है। जहां अनुष्का के घर नन्हीं परी आई। वहीं कपिल के घर बेटे का जन्म हुआ। इसके साथ  करीना कपूर खान, अनीता हंसनदानी समेत कई ही बी-टाउन की कई हसीनाएं इस वक्त प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं।

PunjabKesari

 वहीं अब इस लिस्ट में  मशहूर सूफी सिंगर हर्षदीप कौर का नाम जुड़ गया है। हर्षदीप कौर भी जल्द ही मां बनने वाली हैं।इस बात की जानकारी सिंगरने पोस्ट शेयर कर दी। हर्षदीप ने अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है। कैप्शन में हर्षदीप ने लिखा-'इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।'

PunjabKesari

हर्षदीप ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि हर्षदीप कौर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। हर्षदीप ने बॉलीवुड को 'कटिया करूं', 'दिलबरो', 'नच दे ने सारे', 'जालिमा' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो न्होंने साल 2015 में मनकीत सिंह संग शादी रचाई थी। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News