इस फेमस सिंगर ने खरीद डाले 99 घर, बोले- लोग सोचते हैं मैं बस पैसे उड़ाता हूं, लेकिन हकीकत ये है
Sunday, Sep 07, 2025-01:01 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने रोमांटिक अंदाज़ और मस्तीभरे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मीका ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने 99 घर बनाए हैं। इनमें से कुछ छोटे हैं, कुछ बड़े, कुछ महंगे तो कुछ गांवों में बने हुए हैं। उनका 99वां घर मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है।
मीका सिंह के पास हैं 99 घर
एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने कहा “हम किसानों के बच्चे हैं। हमें पहले यह भी नहीं पता था कि पैसे का क्या करें और कहां खर्च करें। दादाजी हमेशा कहते थे कि जमीन कभी धोखा नहीं देती। इसलिए हमने सोचा कि पैसा कमाओ तो प्रॉपर्टी में लगाओ। यही वजह है कि मैंने हमेशा प्रॉपर्टी में निवेश किया। मैंने अब तक 99 घर बनाए हैं।”
लोग कहते हैं 'पागल है'
मीका ने बताया कि कई लोग उनकी इस सोच को समझते नहीं हैं। कुछ कहते हैं – “अभी शादी भी नहीं हुई, सब कौन संभालेगा?” तो कुछ उन्हें ‘पागल’ तक बोल देते हैं। लेकिन मीका का मानना है कि संपत्ति ही असली सुरक्षा है। लोग सोचते हैं मैं बस पैसे उड़ाता हूं, पार्टी करता हूं। लेकिन हकीकत ये है कि मैंने जो भी बचाया, उससे प्रॉपर्टी खरीदी। मेरे लिए यही सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है।”
इंडस्ट्री में है बहुत पैसा
मीका ने यह भी कहा कि वे अकेले अमीर नहीं हैं। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सिंगर्स और स्टार्स के पास बहुत पैसा है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे ब्रांडेड कपड़ों और चार्टर्ड फ्लाइट्स पर खर्च कर देते हैं। गुच्ची-वुच्ची पहनने में क्या रखा है? पैसा खर्च करो लेकिन बर्बाद मत करो। समझदारी से बचत करो और उसे सही जगह लगाओ। यही असली दौलत है।”
मीका सिंह ने अपने करियर के सफर को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वे पिछले 30 साल से अकेले मेहनत कर रहे हैं। “मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही किसी पर निर्भर नहीं रहा। हां, दलेर पाजी (दलेर मेहंदी) से जुड़ा हूं और गानों में उनसे राय लेता हूं, लेकिन जिंदगी के फैसले मैंने खुद लिए। मैंने अपनी बुद्धि से सीखा और आगे बढ़ा।”