मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिले सिंगर मीका सिंह, मुख्यमंत्री के नशामुक्ति अभियान को सराहा

Tuesday, Sep 09, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई. मशहूर सिंगर मीका सिंह आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में मीका ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

मीका सिह से मुलाकात की तस्वीरें सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की हैं। मीका ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात उनके भोपाल स्थित आवास पर की। तस्वीरें शेयर कर सीएम ने कैप्शन में लिखा- ‘आज भोपाल निवास पर प्रसिद्ध गायक श्री मीका सिंह से भेंट की।’ 

 


शेयर की गई तस्वीरों में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और सिंगर मीका सिंह गहन चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान मीका सिंह को उपहार के तौर पर गुलदस्ता दिया गया। 


पीटीआई के अनुसार मीका सिंह ने मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्ति कार्यक्रम को भी सराहा है। मीका सिंह कहते हैं, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिल पाया। वे एक अच्छा अभियान चला रहे हैं, मैं उसमें शामिल होना चाहता हूं। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे नशे की लत छोड़ दें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मुझे पता चला है कि मुख्यमंत्री ने 21 जगहों पर शराबबंदी कर दी है और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’ 
 
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए मीका सिंह
बता दें, हाल ही में पंजाब में आए बाढ़ संकट के दौरान मीका सिंह पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे थे। उन्होंने अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की। 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News