अभिजीत मजुमदार की हालत नाजुक, कोमा में पहुंचे सिंगर, AIIMS में आईसीयू में भर्ती

Friday, Sep 05, 2025-08:29 AM (IST)

मुंबई. ओड़िया म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित नाम अभिजीत मजुमदार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। अभिजीत की तबीयत इन दिनों बेहद गंभीर बनी हुई है। वे फिलहाल AIIMS भुवनेश्वर के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और कोमा की स्थिति में बताए जा रहे हैं। संगीतकार को लेकर ये खबर सामने आने के बाद उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं और लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं।

डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज 

54 वर्षीय अभिजीत मजुमदार को कुछ दिन पहले लीवर संबंधी गंभीर समस्याओं के चलते पहले कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में इलाज वहीं चल रहा था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें  AIIMS भुवनेश्वर में शिफ्ट कर दिया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

 

AIIMS के मेडिकल सूत्रों के मुताबिक, अभिजीत को उच्च रक्तचाप (Hypertension), हाइपोथायरॉइडिज्म, लिवर से जुड़ी पुरानी बीमारी (Chronic Liver Disease) और निमोनिया जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं। उनके ब्लड प्रेशर और पल्स फिलहाल स्थिर बताए जा रहे हैं, लेकिन उनकी  कोमा और अन्य मेडिकल पैरामीटर्स गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।

कैसे बिगड़ी तबीयत?

यह सब 27 अगस्त को शुरू हुआ जब अभिजीत एक गणेश पूजा समारोह में परफॉर्म कर रहे थे। लाइव प्रस्तुति के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब जांच की गई तो सामने आया कि उनके शरीर में पोटैशियम की भारी कमी थी। इसके बाद उन्हें 31 अगस्त को कटक के सीडीए क्षेत्र में एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ और अब उन्हें एम्स में रेफर किया गया है।

700 से अधिक गानों की रचना

अभिजीत मजुमदार ने अपनी संगीत करियर में 700 से अधिक गीतों की रचना की है, जो ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री और लोक संगीत जगत में बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने फिल्मी गीतों, एलबम ट्रैक्स, और संबलपुरी फोक म्यूजिक के क्षेत्र में अद्भुत योगदान दिया है। अभिजीत मजुमदार ने कई हिट फिल्मों के लिए संगीत दिया है, जिनमें  सुंदरगढ़ रा सलमान खान, सिस्टर श्रीदेवी, लव स्टोरी, गोलमाल लव और श्रीमान सूरदास इत्यादि शामिल हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News