''तुम्हें शादी के जोड़े में देखना चाहते थे..20 वर्षीय Tisha की मौत से टूटा बहन तुलसी-खुशहाली का दिल, कहा-बहुत जल्दी चली गई
Tuesday, Jul 23, 2024-11:39 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर और टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार 18 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गई। जवान बेटी की मौत से उनका पूरा परिवार टूट गया। बीते दिन उनके अंतिम संस्कार में पेरेंट्स कृष्ण कुमार और तान्या को रो-रोकर बुरा हाल दिखा। वहीं, अब तिषा की बहन तुलसी और खुशहाली कुमार ने एक बेहद भावुक नोट लिखा और साथ ही उसकी कई तस्वीरें भी शेयर कीं।
तुलसी कुमार और खुशहानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तिशा संग तस्वीरें शेयर कर लिखा, ”हमारी प्यारी तिशा, यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गईं। यह तुम्हारे जाने का समय नहीं था, हम तुम्हें बढ़ते, समृद्ध होते, सफलता हासिल करते और तुम्हे शादी की ड्रेस में देखना चाहते थे न कि ऐसे. बहुत जल्दी चली गई। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे छोटी बहन।”
वहीं, एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार ने भी तिशा की मौत पर दुख जताते हुए उसके साथ वेकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “तिशा, तुम इतनी जल्दी चली गई, तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। तान्या भगवान तुम्हें सबसे दर्दनाक क्षति से उबरने की शक्ति दे।”
बता दें, कृष्ण कुमार की बेटी अभी महज 20 साल की थीं और काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। लेकिन वह इस गंभीर बीमारी से जीत न सकीं और 18 जुलाई को जर्मनी में दम तोड़ दिया। 22 जुलाई को तिशा का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें आखिरी विदाई देने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे।