''पागलों की तरह प्यार करता हूं..वैलेंटाइन डे पर जैकलीन फर्नांडिस के नाम ठग सुकेश का प्यार भरा खत, हसीना को गिफ्ट किया किया प्राइवेट जेट!
Saturday, Feb 15, 2025-11:49 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_49_112886544sw.jpg)
मुंबई: ठग सुकेश चंद्रशेखर जो 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्यार भरे लेटर लिखता रहता है। अब वैलेंटाइन डे पर ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को एक रोमांटिक लेटर लिखा। लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को प्यार से 'बेबी गर्ल' कहकर अड्रेस किया और उनके प्रति अपने गहरे प्यार का इजहार किया।
सुकेश ने लिखा- 'बेबी गर्ल सबसे पहले तुम्हें वैलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बेबी इस साल की शुरुआत बहुत सारी पॉजिटिविटी और हमारे लिए बहुत खास चीजों के साथ हुई है और यह वैलेंटाइन भी बेहद खास है क्योंकि यह हमारी लाइफ के बाकी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से बस एक कदम दूर है।'
सुकेश ने इस लेटर में आगे लिखा- 'बेबी, इससे पहले कि मैं आगे कुछ कहूं, मैं एक पल के लिए कहना चाहता हूं, जैकी, मैं तुमसे सच में बहुत प्यार करता हूं, तुम दुनिया की सबसे अच्छी वेलेंटाइन हो, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं।'
सुकेश ने आगे खुलासा किया कि वह वैलेंटाइंस डे पर जैकलीन को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट कर रहा है। इस लेटर में सुकेश नेआगे लिखा- 'बेबी, आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनिया भर में उड़ान भरती रहती हैं अब इस जेट के साथ, आपकी जर्नी आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी।' इतना ही नहीं, उसने यह भी दावा किया कि जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जैकलीन की बर्थ डेट है।
लेटर के अंत में लिखा-'बेबी, इस वैलेंटाइन पर मेरी एक ही इच्छा है, अगर दोबारा जन्म होता है तो मैं तुम्हारे दिल के रूप में जन्म लेना चाहता हूं ताकि मैं तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं, माय बोम्मा, मैं इस प्लैनेट पर रहने वाला सबसे लकी इंसान हूं। मुझे इस लाइफ में सबसे सुंदर, सबसे अमेजिंग इंसान, तुम मुझे वेलेंटाइन के रूप में मिले।'