कैंसर पीड़ित नफीसा अली ने किया ''दंगल'' एक्ट्रेस जायरा के एक्टिंग छोड़ने के फैसले का सपोर्ट, कहा- मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा..

Wednesday, Sep 17, 2025-04:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली इन दिनों 4 स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो फिर से कीमोथेरेपी शुरू करने वाली हैं, क्योंकि डॉक्टर्स ने उनके कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी से इनकार कर दिया है। इस खुलासे के बाद अब एक्ट्रेस ने जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले का समर्थन किया है। 


मालूम हो कि 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके पीछे उनके धर्म और मान्यताओं को हवाला दिया। इसके बाद उनके फैसले पर लंबे समय तक बहस छिड़ी थी। कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट भी किया था। इस लिस्ट में एक्ट्रेस नफीसा अली का नाम भी शामिल हो गया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nafisa Ali Sodhi (@nafisaalisodhi)

नफीसा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ये नई मैं हूं... बड़ी, बूढ़ी और पॉजिटिव महसूस करती हुई। मैंने खुद को 20 साल की उम्र में देखा और यंग एक्ट्रेस जायरा वसीम के लिए मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने सोचा कि मुझे ये मैसेज देना चाहिए कि काम एक ऐसी चीज है, जो आपकी पसंद है, ये आपकी आजादी है, आपका स्वतंत्र अधिकार है। युवा कई दबावों से घिरे होते हैं... लेकिन अगर आपके पास कोई विकल्प है तो सुनिश्चित करें कि आप सोचें और सही चुनाव करें।'

PunjabKesari

 

नफीसा ने आगे लिखा- 'क्योंकि मैं हमेशा पीछे मुड़कर देखती हूं और सोचती हूं कि मैंने हार क्यों मानी। मैंने अपने पिता की क्यों सुनी, मुझे अपनी बात सुननी चाहिए थी।'

फिर से होगी कीमोथेरेपी
बता दें, अपनी हेल्थ को लेकर नफीसा ने बताया था कि आज से मेरे सफर का एक नया चैप्टर। कल मेरा PET स्कैन हुआ था। इसलिए अब कीमोथेरेपी पर वापस जाना होगा, क्योंकि सर्जरी संभव नहीं है। यकीन मानिए मुझे जिंदगी से प्यार है।'

 

वर्कफ्रंट
नफीसा अली के काम की बात करें तो एक्ट्रेस का आखिरी बार साल 2022 में 'ऊंचाई' में देखा गया था। इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और डैनी जैसे कई स्टार्स नजर आए  थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News