सोहेल खान की Ex-Wife सीमा सजदेह और मलाइका ने परिवार के साथ किया स्कारलेट हाउस में लंच, तस्वीरें वायरल

Tuesday, Jan 14, 2025-01:31 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स सीमा किरन सजदेह और मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई के स्कारलेट हाउस में एक साथ वक्त बिता रही थीं, जहां उनके परिवार भी उनके साथ थे। इस खूबसूरत शाम में प्यार और हंसी-ठहाके थे, और सीमा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को इस प्यारी शाम की झलक दिखाई।

सीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के साथ एक समूह फोटो में पोज़ देती दिखीं। इस तस्वीर में सीमा के बेटे निर्वान खान, मलाइका के बेटे अर्हान खान, और अमृता के पति शकील लाडक भी नजर आए। तस्वीर मुंबई के एक खूबसूरत रेस्तरां में खींची गई थी।

अगली तस्वीरों में सीमा को सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया और कुछ तस्वीरों में मेहमानों के आने का इंतज़ार कर रही थी। इन तस्वीरों में अबेदिन शम, जो कि मुंबई के अबोड बॉम्बे बुटीक होटल के सह-संस्थापक हैं, और सीमा की बहन ऋचा सजदेह और उनके पति बंटी सजदेह (Managing Director and CEO of Dharma Cornerstone Agency) भी नजर आए।

कुछ तस्वीरों में वहां पर परोसी गई स्वादिष्ट खाने की झलक भी थी। एक तस्वीर में चावल और झींगे की करी दिख रही थी, जबकि एक अन्य तस्वीर में टार्ट्स, पास्ता, खिचड़ी और कई अन्य स्वादिष्ट डिशेस दिखाई दे रही थीं।

सीमा ने मलाइका, अमृता और अन्य करीबी दोस्तों के साथ कई मजेदार सैल्फी भी ली। आखिरी तस्वीर में वह अमृता को पाउट करते हुए प्यार जताती नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by Seema Kiran Sajdeh (@seemakiransajdeh)

सीमा ने रेस्तरां को किया शाउटआउट

सीमा ने ये सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए रेस्तरां स्कारलेट हाउस को शाउटआउट दिया और लिखा, 'Scarlet house take a bow'। उन्होंने पोस्ट के साथ #whatavibe, #greatfood, #newspot, #bandra जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए।

सीमा की इस पोस्ट पर मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा, 'Thank u @seemakiransajdeh love u', वहीं अमृता ने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए लिखा, 'Seemus', इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट इमोजी डाले। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस पोस्ट पर प्यार लुटाया। एक यूज़र ने लिखा, 'सीमा का बेटा बॉलीवुड में जरूर नाम कमाएगा, बहुत अच्छा लगता है', वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाह, ये तो शानदार लग रहा है!'

सीमा इस मौके पर सफेद टॉप, डेनिम पैंट्स और व्हाइट स्नीकर्स में काफी कूल और स्टाइलिश नजर आईं। वहीं मलाइका ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स और हील्स पहने थे। अर्हान ने व्हाइट शर्ट और मैचिंग पैंट्स पहने थे, जबकि निर्वान ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने थे।

सीमा और मलाइका की दोस्ती

सीमा और मलाइका की यह खूबसूरत बॉन्ड हाल ही में उनके परिवारों के साथ बिताए गए खुशहाल पलों में साफ दिखाई दी। याद दिला दें कि पहले मलाइका अरोड़ा का तलाक अरबाज खान से हुआ था, वहीं सीमा का तलाक सोहेल खान से हुआ था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News