जीनत अमान के लिव-इन वाले बयान के सपोर्ट में आईं सोमी अली, बोलीं- ''इससे कम हो जाएगी तलाक की दर''
Tuesday, May 14, 2024-02:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस सोमी अली भले ही इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा सोशल मीडिया पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। हाल ही में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के विचारों का समर्थन किया है। इसके बाद वह आलोचनाओं का शिकार हो गईं।
लिव-इन-रिलेशनशिप पर जीनत अमान की पोस्ट का उनका समर्थन करते हुए सोमी अली ने कहा, 'जब मैं विध्याचल में माउंट मैरी में रहती थी, तो जीनत जी मेरी पड़ोसी थीं। जैकी श्रॉफ और आयशा भी पास में ही रहती थे। हम लोग जब शूटिंग के लिए जाते थे, तब मिलते थे। हाल ही में कई लोगों ने उनकी निंदा की है। मैं लिव-इन रिलेशनशिप के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं।'
उनका 100 प्रतिशत समर्थन करती हूं
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इसमें उनका 100 प्रतिशत समर्थन करती हूं। क्योंकि जब आप किसी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में होते हैं, तो आपको एक दूसरे के बारे में पता चलता है। सभी की अपनी-अपनी विशिष्टताएं होती हैं। किसी व्यक्ति में ऐसी आदतें हो सकती हैं, जो आपको पसंद हों या नापसंद हों। ऐसे में आप लिव-इन रिलेशनशिप में व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इससे तलाक की दर कम करने में मदद मिलती है।'
दुनिया बहुत बदल गई है
सोमी अली ने कहा, वर्तमान में, भारत, पाकिस्तान और दुनिया भर में तलाक काफी अधिक हो रहे हैं। जीनत जी काफी पढ़ी-लिखी और स्पष्टवादी हैं। उनकी बात से जो लोग इंकार कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि अब हम 1950 के दशक में नहीं रहते। 2024 में, दुनिया बहुत बदल गई है। तो एक पुरुष और एक महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।'
कम हो जाएगी तलाक की दर
आगे सोमी ने कहा, 'हमने ऐसे कई मामले देखे हैं जहां लोग एक-दूसरे को जाने बिना शादी कर लेते हैं और फिर तलाक ले लेते हैं। यह भारत और पाकिस्तान दोनों में अरेंज मैरिज में काफी आम है। दहेज भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में गैरकानूनी है, फिर भी लोग दहेज मांगने से नहीं कतराते। सब कुछ पर्दे के पीछे चलता है।' जीनत अमान की बात का समर्थन करते हुए सोनी ने कहा कि उन्होंने जो सुझाव दिया है वह तलाक की दर को कम करने में मदद कर सकता है।
क्या कहा था जीनत अमान ने
दरअसल, लगभग महीना भर पहले जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि शादी जैसा बड़ा कदम उठाने से पहले किसी भी कपल को लिव इन में रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह यही सलाह अपने बेटों को भी देती हूं। मुझे ये लॉजिकल लगता है कि जब दो लोग अपने बीच में अपने परिवारों और अपनी दुनिया साथ लेकर आएं, तो उससे पहले वो अपने रिलेशनशिप को जरूर टेस्ट कर लें।'' हालांकि, उनके इस बयान पर मुमताज, सायरा बानो, मुकेश खन्ना जैसे स्टार्स ने आपत्ति जताई थी।