फ़िनलैंड की बर्फीली वादियों में दिखा सोनाक्षी सिन्हा का बचपना, Snow को हाथों से उछाल ''दबंग गर्ल'' ने की खूब मस्ती
Friday, Jan 13, 2023-01:14 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फ़िनलैंड में विंटर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। मायानगरी से दूर बर्फीली वादियों में सोनाक्षी जमकर मजे कर रही हैं, जहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्होंने फैंस का भी दिल जीता हा। एक्ट्रेस की फ़िनलैंड वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने खूबसूरत ट्रिप की तस्वीरें इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बर्फ की वादियों में खूब चिल कर रही हैं।
इस दरान वह ब्लैक टॉप, मैचिंग पैंट, लॉन्ग जैकेट और बूट्स में परफेक्ट विंटर लुक दे रही हैं।
सड़कों पर बिछी बर्फ की चादरों में सोनाक्षी का बचपना खुलकर बाहर आ रहा है।
हाथ में स्नो लेकर एक्ट्रेस उसे हवा में उछालते हुए मस्ती भरे पोज दे रही हैं। दबंग गर्ल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी Hari Hara Veera Mallu है, जिसका निर्देशन कृश जगरलामुडी कर रहे हैं।