सोनाक्षी सिन्हा ने लो प्रोफाइल शादी करने के पीछे बताई वजह, कहा-मैं कोई तनाव नहीं..
Thursday, Jul 18, 2024-02:44 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कपल ने किसी ड्रीमी वेडिंग की बजाए कुछ खास लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें दोनों की ट्विनिंग ने सबका खूब दिल जीता था। अब हाल ही में न्यूलीवेड सोनाक्षी ने लो प्रोफाइल शादी करने के पीछे की वजह बताई है।
हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ककुड़ा की प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "हम एक-दूसरे के साथ थे और ये कुछ ऐसा है जो हम इतने लंबे समय से करना चाहते थे, और हम बहुत क्लियर थे कि हम इसे कैसे करना चाहते हैं। हम इसे छोटा और अंतरंग बनाना चाहते थे।"
शादी वाले दिन के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैं कोई तनाव नहीं लेना चाहती थी, इसलिए मेरा घर खुला था। जब मैं अपने बाल और मेकअप करवा रही थी, तो हर कोई आ-जा रहा था। दोस्त घर में आराम कर रहे थे, सजावट चल रही थी, खाना तैयार हो रहा था। इसलिए, ये सचमुच एक खुले घर की तरह था और मैं चाहती थी कि मेरा सबसे खास दिन ऐसा ही हो। ये बहुत ही घरेलू और खूबसूरत लगा। ये एकदम सही था।"
बता दें, भले ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी में कोई ताम-झाम न करके सिंपल तरीके से की थी, लेकिन उन्होंने अपनी वेडिंग पार्टी खूब धूमधाम से दी थी, जिसमें कम से कम हज़ार लोग शामिल हुए थे। मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।