Sonam Kapoor ने मॉम-टू-बी मसाबा गुप्ता के लिए होस्ट किया बेबी शावर, ब्राउन आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखीं बेस्टफ्रेंड्स

Monday, Aug 26, 2024-03:11 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता बेटी मसाबा गुप्ता इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वह बहुत जल्द पति सत्यदीप के पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इससे पहले हाल ही में मॉम-टू-बी मसाबा की फ्रेंड व एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनके लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। अब मसाबा के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari


मसाबा के बेबी शॉवर की खास बात ये है कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनम कपूर संग ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं। इस फंक्शन की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं। तस्वीरों में मसाबा ब्राउन कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंफ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं सोनम भी ब्राउन कलर की साड़ी में गॉर्जियस दिख रही हैं। 

PunjabKesari


तस्वीरों में सोनम अपनी फ्रेंड मसाबा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में सोनम की बहन रिया भी मसाबा के साथ दिख रही हैं और  अपनी बहन के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं। तीनों फोटो में स्माइल करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari


बता दें मसाबा गुप्ता ने 18 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंस की थी। उसके बाद उन्हें कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी देखा गया। पिछले दिनों मसाबा ने एक फेमस मैगजीन के लिए भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में आई थी। बता दें, मसाबा और सत्यदीप दोनों की ये दूसरी शादी है। मसाबा की पहली शादी मधु मंटेना से हुई थी। हालांकि,  शादी के 4 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था और फिर उन्होंने 2023 में सत्यदीप से शादी कर ली। अब ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News