सपने में इस इंसान से मुलाकात करना चाहती है सोनम कपूर, पोस्ट शेयर कर कही अपने दिल की बात

Sunday, Dec 08, 2024-03:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा कर रही हैं। इन तस्वीरों में सोनम अपने पति आनंद आहूजा और बेटे के साथ सुकून भरे पल बिताती नजर आईं। साथ ही, उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन के सबसे अजीब सपने में किस व्यक्ति से मिलना चाहेंगी।


PunjabKesari

बीच पर बैठकर सनसेट का आनंद लिया

सोनम कपूर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बीच के किनारे पर बैठकर सनसेट का आनंद ले रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए गए खुशहाल और सुकून भरे पलों की तस्वीरें भी पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं।

PunjabKesari

जब सोनम से दोस्त ने पूछा था सवाल 

सोनम कपूर ने बताया कि उनके एक दोस्त ने उनसे सवाल पूछा था, 'अगर आपको अपने सबसे अजीब सपने में किसी एक व्यक्ति से मिलना हो, तो वह कौन होगा?' इस सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कहा, 'वह सिर्फ मैं हो सकती हूं। मैं अपने सबसे अच्छे व्यक्तित्व से मिलना चाहूंगी। जैसा हीरा तलाश कर सबसे कीमती बनता है, वैसे ही मैं अपने भीतर के सबसे बेहतरीन व्यक्तित्व को तलाशना चाहती हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

जीवन को लेकर सोनम का दृष्टिकोण

सोनम ने कहा कि जीवन के संघर्ष और मुश्किलें ही हमें और बेहतर बनने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी मैं बनना चाहती हूं, वह आज मैं हूं। यह किसी और की तरह दिखने या बनने की बात नहीं है, बल्कि मैं अपनी यात्रा पर विश्वास करती हूं जो मुझे हर दिन बेहतर बनाती है।'

PunjabKesari

पति आनंद आहूजा को धन्यवाद

सोनम कपूर ने इस पोस्ट में अपने पति आनंद आहूजा का भी धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, 'जीवन के हर हिस्से में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद।' यह एक प्यारा संदेश था, जिसमें उन्होंने अपने पति के समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया।

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News