सूरज थापर ने दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद ICU में थे भर्ती

Wednesday, May 19, 2021-08:21 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आए। जहां कुछ स्टार्स की अभी भी इस वायरस से जंग जारी हैं। वहीं कुछ इसे मात देकर वापस अपने परिवार के बीच में हैं। अब कोरोना को मात देने वालों की लिस्ट में एक्टर सूरज थापर का नाम भी शामिल हो गया है। सूरज थापा ने 1 हफ्ते बाद कोरोना से जंग जीत ली है। 

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मुंबई में सभी शूटिंग बंद है और ऐसे में सूरज थापर गोवा में धारावाहिक 'शौर्य और अनोखी' की शूटिंग करने के लिए प्रतिदिन मुंबई से गोवा आ जा रहे थे। तेज बुखार के बाद वह मुंबई लौटे थे और सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

PunjabKesari

काम की बात करें तो सूरज थापर ने अब तक कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। वह 'ससुराल गेंदा फूल', 'एक नई पहचान' और ' छल-शह और मात' जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News