रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड संग डेट पर निकलीं सोफी टर्नर, ब्लैक ओवर कोट में प्रियंका की एक्स जेठानी का दिखा स्टाइलिश लुक
Monday, Mar 04, 2024-04:35 PM (IST)
लंदन: प्रियंका चोपड़ा की एक्स जेठानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर इन दिनों पेरेग्रीन पियर्सन को डेट कर रही हैं। अक्सर इस कपल को आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। हाल ही सोफी को पेरेग्रीन पियर्सन को साथ पेरिस के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया।
इस दौरान सोफी ने ब्लैक ओवर कोट पेयर किया था जिसमें वह स्टाइलिश लग रही थीं।
मिनिमल मेकअप सोफी के लुक को परफेक्ट बना रहा था। वहीं पेरेग्रीन पियर्सन ऑल ब्लैक लुक में दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोफी टर्नर संग पेरेग्रीन पियर्सन का नाम उस समय जुड़ा था जब दोनों की कोजी तस्वीरें सामने आईं ती। तस्वीरों में दोनों पेरिस के सड़क के बीचो बीच लिपलाॅक करता दिखा था।
बता दें कि पेरेग्रीन पियर्सन का पूरा नाम पेरेग्रीन जॉन डिकिंसन पियर्सन है लेकिन उन्हें पेरी कहा जाता है। वह 29 साल ब्रिटिश यंगस्टर हैं जो एक अमीर परिवार से आते हैं। वह ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स में काउड्रे एस्टेट के उत्तराधिकारी हैं। कुल मिलाकर वो ब्रिटिश घराने के राजकुमार हैं।