सड़क पर मस्ती करती दिखीं सौंदर्या शर्मा, जैकेट उतार दिए हॉट पोज
Thursday, Jan 31, 2019-05:02 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुई। जिम आउटफिट में सौंदर्या काफी स्टाइलिश लग रही है। अॉरेंज हैंड बैग, अॉरेंज शूज और गॉग्लस उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे। अपने आप को सौंदर्या काफी फिट रखती हैं। जिम के बाहर सौंदर्या ने मीडिया को कई पोज दिए। वहीं वे जैकेट उतार मस्ती करती भी नजर आई। काम की बात करे तो इन दिनों सौंदर्या फिल्मों से दूर है। आखिरी बार वह 2017 में आई फिल्म 'रांची डायरीज' में नजर आईं थीं।