ट्रांसजैंडर एक्टर नजर आ सकता है ''बिग बॉस 11'' में
Wednesday, Aug 30, 2017-04:57 PM (IST)

मुंबई: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 11' जल्द ही अॉन-एयर होने वाला है। शो के लिए कुछ कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके हैं, जबकि कुछ के नामों पर फिलहाल विचार किया जा रहा है।
इसी बीच एक और नाम सामने आ रहा है, जो पहले भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहा है। शो के लिए स्पिलट्सविला फेम गौरव अरोड़ा उर्फ गौरी अरोड़ा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि गौरव इसमें पार्टिसिपेट करेंगे या नहीं।
बता दें कि रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' के सीजन 8 में नजर आए बाइसेक्शुअल कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा अब गौरी बनकर रह रहे हैं। दरअसल गौरव ट्रांसफॉर्मेंशन के जरिए मेल से फीमेल बन गए।
एक इंटरव्यू में गौरव ने बताया था कि 'स्प्लिट्सविला' में गेस्ट बनकर आए एक टीवी एक्टर से उन्हें प्यार हो गया था, लेकिन उसने धोखा दे दिया था। इतना ही नहीं गौरव ने यह भी बताया कि कैसे लोग उन्हें छक्का कह कर बुलाने लगे थे।