पोते का ग्रैंड वेलकम:''बेटे का बेटा बेटे से भी प्यारा'' दादा बन खुशी से झूमे सुदेश लहरी, बेबी का रखा युनिक नाम
Wednesday, Apr 02, 2025-01:31 PM (IST)

मुंबई: टीवी शोज से लेकर फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी के घर का आंगन किलकारी से गूंज उठा है। 56 साल के सुदेश लहरी दादा बन गए हैं। उनके बेटे के घर प्यारा सा बेटा हुआ है।
सुदेश लहरी ने दादा बनने की गुडन्यूज कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब काॅमेडियन ने पोते का घर पर ग्रैंड वेलकम किया है। पोते के ग्रैंड वेलकम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके साथ ही पोते का नाम भी रिवील किया।
लाफ्टरशेफ सीजन 2 फेम कॉमेडियन सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटा-बहू और पोता नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में 56 साल के सुदेश बिल्कुल बच्चे की तरह बेबी से बात करते दिख रहे हैं। एक और वीडियो एक्टर ने शेयर किया है, जिसमें वो ढ़ोल नगाड़ों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दादा बनने की खुशी इस दौरान सुदेश के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
बेबी का नाम हुआ रिवील
कॉमेडियन ने बेबी लहरी का नाम इवान लहरी रखा है। इवान का अर्थ भगवान का गिफ्ट होता है शायद इसलिए एक्टर की फैमिली ने नन्हे मेहमान का नाम इवान रखा है। सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर बेबी के पैरों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने दिल की खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'बेटे का बेटा बेटे से भी प्यारा लगता है। @evaanlehri/सुदेश लहरी की पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनको बधाई भी दे रहे हैं।