'उसने कुछ नहीं मांगा..वो चाहती थी मैं उससे प्यार करूं' सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखी चिट्ठी, जैकलीन फर्नांडीस को बताया निर्दोष
Sunday, Oct 23, 2022-12:54 PM (IST)
मुंबई: महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ ठगी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपों के घेरे में हैं। जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने ठगी के पैसों से उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए थे। खबरें तो ये भी हैं कि जैकलीन सुकेश के प्यार में इस कदर कैद थी कि वह उनसे शादी करने के सपने भी देख रही थीं। इसी वजह से जैकलीन से कड़ी पूछताछ भी हुई है। वहीं अब सुकेश ने जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को लेकर बड़ा खुलासा किया।
मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा- 'अभी मेरे ऊपर जो आरोप है वो महज अभी आरोप है सिर्फ एक कहानी है जिन्हें कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा।'
जैकलीन का क्या दोष
सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा-'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैकलीन को पीएमएलए के तहत आरोपी बना दिया गया है। हम दोनों एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को गिफ्ट दिए। इसमें जैकलीन का क्या दोष।'
उसने कुछ नहीं मांगा,वो चाहती थी मैं उससे प्यार करूं
अपनी इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा-'जैकलीन ने मुझसे कभी कुछ नही मांगा। बस वो चाहती थी मैं उससे प्यार करूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं। मैंने जैकलीन को जो भी गिफ्ट दिए वो सारी मेरी मेहनत की कमाई का हिस्सा था। मैं आने वाले समय में ट्रायल के दौरान कोर्ट में यह साबित भी कर दूंगा।'
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ हो चुकी है और इन दिनों वह अतंरिम जमानत पर बाहर हैं। शनिवार यानी 22 अक्तूबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत को 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हुई थीं। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस की जमानत का कोर्ट में विरोध किया।ईडी ने दावा किया कि जांच में एक्ट्रेस ने सहयोग नहीं किया। साथ ही ईडी की तरफ से यह भी कहा गया कि जैकलीन ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी की थी। हालांकि इन सबके बीच जैकलीन को दीवाली के मौके पर कोर्ट से राहत मिली।