तलाक की खबरों पर अब आया सुनीता आहूजा की मैनेजर का बयान, कहा- दो दिन कीजिए इंतजार

Wednesday, Feb 26, 2025-06:08 PM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा इस समय तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सुनीता आहूजा संग 37 साल की शादी टूटने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वैसे तो परिवार के लोग इस बात से इंकार कर रहे हैं। कृष्णा अभिषेक आरती ने इसे अफवाह बताया है। वहीं कश्मीका शाह ने कहा कि उन्हें कुछ मालूम नहीं।

 

PunjabKesari

 

वहीं एक्टर के वकील ने कहा था कि 6 महीने पहले सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन अब सब ठीक है। तलाक नहीं होगा। अब  सुनीता की मैनेजर ने भी अपना पक्ष सामने रख दिया है। एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-'यह सच नहीं है। सुनीता जी ने जो हाल के इंटरव्यू में बातें बोली हैं, ये उन सब का नतीजा है। उन्होंने ज्यादा बोल दिया है। मैं आग्रह करता हूं कि लोग अभी गोविंदा और सुनीता जी के बयान के लिए एक-दो दिन का इंतजार करें।'

PunjabKesari

 

गोविंदा के वकील ने दोनों के अलग रहने पर कहा था कि एक्टर ने अपने ऑफिस के काम के लिए बंगला खरीदा था। जब वह सांसद बने थे तो उन्होंने ये प्रॉपर्टी अपने फ्लैट के सामने खरीदी थी। वह वहीं पर काम भी करते हैं और कई बार सो जाते हैं। मगर रहते सुनीता के साथ ही हैं। उन्होंने ये भी दावा किया है कि तलाक नहीं होगा। सब ठीक है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News