''सर अपने वेलेंटाइन के साथ ...'' तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ सुनीता अहूजा का बयान

Tuesday, Feb 25, 2025-03:29 PM (IST)

मुंबई: इस समय बी-टाउन के गलियारों में गर्विंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। 37 सालों से एक साथ रहने वाले गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अफवाहों ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर तलाक की वजह बताया गया है। गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि वो एक्ट्रेस 30 साल की है।दोनों की उम्र में करीब 31 साल का अंतर है लेकिन एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं अभी तक गोविंदा या सुनीता ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

PunjabKesari

इसी बीच सुनीता आहूजा का वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पैपराजी के लिए पोज़ देती नजर आ रही हैं। रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिख रहीं सुनीता आहूजा ने पैपराजी से मुलाकात की और मज़ेदार बातचीत की।

View this post on Instagram

A post shared by Star Linc (@starlinc.live)

जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा वेलेंटाइन डे पर कहां हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया—'सर अपने वेलेंटाइन के साथ हैं।' उनके इस जवाब ने सभी को चौंका दिया, लेकिन फिर उन्होंने तुरंत सफाई दी—'ऐसा वैसा कुछ मत समझना। वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं ना, तो काम उनका वेलेंटाइन है!' 

PunjabKesari

सुनीता के ह्यूमर और चटपटे जवाबों के लिए वह जानी जाती हैं लेकिन इस बयान ने गोविंदा और उनके रिश्ते पर चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है। क्या यह सिर्फ एक मज़ाक था या इसके पीछे कोई इशारा छिपा है? फैंस इसे जानना चाहता हैं। 

PunjabKesari

 

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, और दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर बेबाकी से बात की है। लेकिन हाल ही में सुनीता के एक बयान ने फिर से चर्चा तेज कर दी है। सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था-"कभी किसी मर्द पर भरोसा मत करो। पहले गोविंदा बहुत शर्मीले थे, लेकिन अब... मुझे नहीं पता कि वो वैसे ही हैं या बदल गए हैं। आप कभी नहीं जान सकते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या कर रहे हैं। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। "हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं। अब वो कहां जाएंगे? पहले तो वो कहीं जाते ही नहीं थे लेकिन अब... मुझे नहीं पता वो वैसे ही हैं या बदल गए हैं। आप कभी नहीं जान सकते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या कर रहे हैं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News