सनी देओल ने Army Day पर जवानों के साथ बिताया वक्त, साहस और बलिदान को किया सलाम
Wednesday, Jan 15, 2025-12:55 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Army Day) के मौके पर बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने जवानों के साथ समय बिताया और उनके साहस, बलिदान और अडिग समर्पण को सलाम किया। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की, जिसमें वह जवानों के साथ 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए नजर आए। कुछ तस्वीरों में वह जवानों के साथ खेलते हुए और उनके साथ पोज देते हुए दिखाई दिए।
सनी देओल ने पोस्ट का कैप्शन लिखा, 'Then,Now and Forever Saluting the courage, sacrifice, and unwavering dedication of our heroes. Happy Indian Army Day! #HindustanZindabad #ArmyDay।'
आर्मी डे का महत्व
आर्मी डे हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिन भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा एम. करीप्पा के ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभालने की याद में मनाया जाता है। यह घटना 15 जनवरी 1949 को हुई थी। इस दिन देशभर में परेड और अन्य सैन्य शो आयोजित किए जाते हैं, खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सभी मुख्यालयों में।
सनी देओल की अगली फिल्म 'बॉर्डर 2'
काम की बात करे तो, सनी देओल जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और आहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के लोंगेवाला युद्ध की घटनाओं पर आधारित थी। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित होगी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।
'बॉर्डर 2' की प्रोडक्शन टीम
फिल्म 'बॉर्डर 2' को भूसन कुमार, कृष्ण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जे. पी. दत्ता की जे. पी. फिल्म्स के सहयोग से इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म पहले के 'बॉर्डर' की धरोहर को आगे बढ़ाएगी और एक भव्य सिनेमा अनुभव प्रदान करेगी।
'बॉर्डर 2' 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित प्रतीत होती है। 1999 की शुरुआत में, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी और मुख्य रूप से कश्मीर के कारगिल जिले में कब्जा कर लिया था।