जन्मदिन पर बहू-बेटे के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल, देश के जवानों संग मनाया जश्न
Sunday, Oct 19, 2025-12:54 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावरफुल एक्टर सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को उन्होंने देशभक्ति और परिवार दोनों से जोड़कर और भी यादगार बना दिया। अपने खास दिन पर सनी देओल अपने बेटे करण देओल और बहू द्रिशा अचार्य के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने BSF के जवानों के साथ समय बिताया और जोरदार अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास जश्न की झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे करण और बहू द्रिशा के साथ वाघा बॉर्डर जा रहा हूं।” इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “हिंदुस्तान जिंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर BSF के दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया। करण और द्रिशा ने पहली बार इस सेरिमनी में हिस्सा लिया।”
वीडियो में सनी देओल जवानों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए और उनसे गर्मजोशी से मिलते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ बेटे करण देओल भी नजर आए, जो अपने पिता की देशभक्ति देखकर गर्व महसूस करते दिखे।
सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि रात में भी सनी देओल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने रात 12 बजे के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने “हैप्पी बर्थडे टू मी” गाना गाया और मुस्कुराते हुए केक काटा। सनी देओल का यह जोश देखकर फैंस ने कमेंट्स में लिखा — “भारत माता की जय!”, “रियल हीरो सनी पाजी जिंदाबाद!”
आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वह जल्द ही अपने सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वह ‘लाहौर 1947’ में अहम किरदार निभा रहे हैं। साथ ही, नितेश तिवारी की मेगा फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ और ‘रामायण: पार्ट 2’ में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।