लंबी मूंछ में गबरू-जवान बन इवेंट पर पहुंचे विजय देवरकोंडा,रश्मिका मंदाना संग सगाई के बाद यूं फ्लाॅन्ट की Ring
Tuesday, Oct 07, 2025-12:11 PM (IST)

मुंबई: तेलगू स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बी-टाउन के गलियारों में खबरें हैं कि विजय देवरकोंडा ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग सगाई कर ली है। हालांकि दोनों ने अपनी सगाई पर चुप्पी साध रखी है और सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई भी पोस्ट शेयर करने से परहेज किया है लेकिन हाल ही में फैंस की नजर 'अर्जुन रेड्डी' एक्टर पर पड़ी जो एक इवेंट में अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए।
दरअसल, विजय देवरकोंडा को हाल ही में अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर देखा गया। एक्टर के छोटे भाई आनंद देवरकोंडा भी उनके साथ थे। विजय ने कैज़ुअल टी-शर्ट पहनी हुई थी, मूंछें रखी हुई थीं और चश्मा पहना हुआ था। जब उन्हें फूलों का गुलदस्ता मिला फैंस ने तुरंत उनकी उंगली में सगाई की अंगूठी देख ली।
गौरतलब है कि विजय और रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है लेकिन एक्टर की टीम ने शनिवार को उनकी सगाई की खबर की पुष्टि की। सूत्रों का यह भी कहना है कि सगाई विजय के हैदराबाद स्थित घर पर हुई और इसमें केवल करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए।
विजय और रश्मिका के रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने पहली बार 2018 की रोमांटिक ड्रामा गीता गोविंदम में साथ काम किया। उस समय रश्मिका की सगाई किरिक पार्टी के को-एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी। रश्मिका और रक्षित की सगाई जुलाई 2017 में हुई थी हालांकि, 'गीता गोविंदम' की रिलीज के एक महीने बाद ही उनकी सगाई टूट गई। जल्द ही विजय और रश्मिका फैंस की पसंदीदा जोड़ी बन गए और उन्होंने 2019 में अपनी दूसरी फिल्म 'डियर कॉमरेड' में एक साथ काम किया। दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते के बारे में बोलने से परहेज किया हालांकि फैंस ने अक्सर उन्हें एक ही जगह से छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जिससे डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि हुई।