डेनियल भी थे पोर्न स्टार, ऐसे शुरू हुई सनी लियोन और उनके पति की Love Story

Saturday, Nov 05, 2016-01:02 PM (IST)

मुंबई: रील लाइफ में सनी को हमेशा बोल्ड अवतार में देखा गया है, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी सॉफ्ट स्पोकन इंसान हैं। यह बात उनके पति डेनियल वेबर ने खुद बताई थी। दरअसल, एमटीवी के स्प्लिट्सविला 8 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सनी और उनके पति डेनियल ने कई बातों का खुलासा किया था। वैसे बता दें कि सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के स्टार रह चुके हैं। आपको बता दें कि सनी और डेनियल की शादी को करीब 9 साल हो चुके हैं, लेकिन आंखों ही आंखों में इशारे वाला प्यार आज भी बरकरार है। डेनियल के मुताबिक "मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे उससे पहली नजर में प्यार हो गया। मेरा एक दोस्त उसे जानता था।" एक इंटरव्यू में डेनियल ने कहा था, 'इंडिया में एडल्ट फिल्म में काम करने को अच्छा नहीं माना जाता। मगर मैं सनी से बहुत प्यार करता हूं। मुझे उनके पोर्न स्टार होने पर कोई अफ़सोस नहीं है और न ही मुझे एक पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई परेशानी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News