स्लिवर मोनोकनी में सनी लियोन का कहर, तस्वीर देख थम जाएंगी सांसे

Wednesday, May 01, 2019-01:13 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाए हैं। डब्बू रतनानी की हर तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स का का एक अलग ही अंदाज सामने निकलकर आता है। फैंस उनके फोटोशूट की तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस सनी लियोन की एक तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

इस तस्वीर में सनी स्लिवर कलर की मोनोकनी में हाॅट अंदाज में नजर आ रही हैं। यह तस्वीर उन्होंने डब्बू रतनानी की फोटोग्राफी के 25 साल पूरे होने की खुशी में शेयर की। वह बेदह ही कातिलाना अंदाज में कैमरे में पोज दे रही हैं। फैंस सनी की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari,सनी लियोन इमेज,सनी लियोन फोटो,सनी लियोन पिक्चर

काम की बात करें तो सनी जल्द ही फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगी।

PunjabKesari,सनी लियोन इमेज,सनी लियोन फोटो,सनी लियोन पिक्चर

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News