AI फिल्म 'कौर वर्सेज कोर' में डबल रोल में नजर आएंगी सनी लियोनी, बोलीं- इससे ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी
Thursday, Sep 25, 2025-03:13 PM (IST)

मुंबई. सनी लियोनी इन दिनों एक एआई फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सनी लियोनी की फिल्म का नाम 'कौर वर्सेज कोर 'है। एक्ट्रेस इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं। एक किरदार इंसानी सुपरहीरो का होगा और दूसरा AI अवतार होगा। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की है।
जब सनी लियोन से ये पूछा गया कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप AI सिनेमा को नापसंद करते हैं, इसपर वो क्या कहना चाहेंगी। सनी ने इसपर कहा, “टेक्नोलॉजी शक्ति है और अगर आपको किसी चीज के बारे में जानकारी है तो आप चीजों को समझेंगे। इस तरह का सिनेमा इंडस्ट्री के लिए अतिरिक्त हो सकता है। मुझे यकीन है कि इससे ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही फिल्मों को एक अलग दिशा में ले जा सकता है।”
सनी ने आगे कहा, “अगर अनुराग सर यहां बैठे होते तो मैं चाहती कि वो मेरे बात को समझें और शायद मैं उन्हें बदल पाती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इंसान के बारे में एक प्यारी बात ये है कि हमारी अपनी फिलॉसफी है और जिस तरह से हम जिंदगी को देखते हैं वो दूसरों से बहुत अलग है और ये ठीक है।
अगले साल रिलीज होगी सनी की फिल्म
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या इंडियन ऑडियंस इस तरह के AI कंटेंट के लिए तैयार है। इस पर उन्होंने कहा, “हम अपने ऑडियंस को पूरा क्रेडिट नहीं देते और मानते हैं कि ये उन्हें पसंद नहीं आएगा, लेकिन आप जानते हैं कि वो हर दिन कंटेंट कंज्यूम कर रहे हैं। कोविड ने जो किया वो ये है कि हम कैसे कंटेंट कंज्यूम करते हैं उसकी दुनिया बनाना, जो पहले से बहुत अलग है।”
सनी लियोन की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।