'ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं... महर्षि वाल्मीकि के लुक में वायरल हुई क्लिप तो अक्षय कुमार ने बताया सच

Tuesday, Sep 23, 2025-12:37 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखाई दे रहे थे। अब उन्होंने इस पर सफाई दी है और बताया है कि वह AI से बनाया गया वीडियो है।

 

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने पोस्ट में लिखा- 'हाल ही में मुझे एक फिल्म के ट्रेलर के कुछ AI-जनरेटेड वीडियो मिले हैं जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं साफ करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं और AI का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ न्यूज चैनल बिना यह जांचे कि ये असली हैं या फर्जी इन्हें न्यूज मानकर चल देते हैं।'

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने आगे लिखा- 'आज के समय में, चीजों को बदल देने वाले AI के जरिए मिसलीडिंग कंटेंट बड़ी तेजी से तैयार किए जा रही है, मैं मीडिया हाउसेस से ईमानदारी से गुजारिश करता हूं कि वो जानकारी को वेरिफाई करने के बाद ही रिपोर्ट करें।' 


अक्षय कमार के वर्कफ्रंट की बात करें को वह 'जॉली LLB 3' में वह अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसने अब तक 59.00 करोड़ रुपये की कर ली है। वर्ल्डवाइड की बात करें तो वह 83.00 करोड़  बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू जंगल', 'भूत बंगला' और 'हैवान' में नजर आएंगे। अभी ये फिल्में शूट हो रही हैं और इनकी रिलीज डेट्स आना बाकी है।


 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News