‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के पहले वीकेंड पर कमाई में बड़ी गिरावट, बॉक्स ऑफिस पर मचा हड़कंप!
Monday, Oct 06, 2025-05:57 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये की अच्छी शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे वीकेंड बीता, फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के चलते।
पहले वीकेंड का कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस पर स्थिति
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की शुरुआत पहले दिन अच्छी रही, लेकिन दूसरे दिन इसने केवल 5.5 करोड़ रुपये कमाए, जो पहले दिन की तुलना में भारी गिरावट है। तीसरे दिन थोड़ी वापसी हुई और फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले दिन से लगभग 36.36% अधिक है। चौथे दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट आई और यह सिर्फ 7.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस प्रकार, पहले वीकेंड में फिल्म का कुल कारोबार 30 करोड़ रुपये के आसपास रहा।
फिल्म की कहानी और कास्ट
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' शशांक खेतान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जो वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में दोनों अपने एक्स लवर्स, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ को जलाने के लिए मिलकर एक योजना बनाते हैं। धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी सहायक भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म को आलोचकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, जहां कुछ ने इसकी कॉमेडी और रोमांस को पसंद किया तो कुछ ने कहानी और डायरेक्शन पर सवाल उठाए।
फिल्म की चुनौती
बॉक्स ऑफिस पर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी बड़ी हिट से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले वीकेंड में 223.25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर दर्शकों का दिल जीता है। इस वजह से 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई में तेजी नहीं आ पाई है।