हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को बड़ी राहत: रेप केस में मिली जमानत,पीड़िता का मेडिकल करवाने से किया था इंकार
Friday, Sep 26, 2025-01:54 PM (IST)

मुंबई: यूपी और हरियाणा की देहाती फिल्मों के स्टार और 'धाकड़ छोरा' के नाम से मशहूर उत्तर कुमार इस समय रेप केस के मामले में फंसे हैं। वहीं अब इस केस में उत्तर कुमार को जमानत मिल गई है। जी हां ,यह आदेश उनके जेल में लगभग दस दिन बिताने के बाद आया है। अदालत ने कहा कि अभियुक्त को दो लाख के व्यक्तिगत बंधपत्र और समान राशि के दो जमानतदार पेश करने पर रिहा किया जाए।
इससे पहले खबर आई थी कि उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने मेडिकल करवाने से इनकार कर दिया है। पुलिस इस मामले को झूठा मानकर दो बार क्लोजर रिपोर्ट लगा चुकी है।बचाव पक्ष ने भी गाजियाबाद की विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) कोर्ट में यही तर्क दिया। इस कारण उत्तर कुमार को जमानत दे दी गई, जो उनके लिए बड़ी राहत की बात है।
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायाधीस गौरव शर्मा ने उत्तर कुमार को दो लाख रुपये का बॉन्ड और इतनी ही रकम के दो जमानती बॉन्ड भरने का आदेश दिया। बचाव पक्ष ने यह भी दलील दी कि उत्तर कुमार शादीशुदा हैं 55 साल के हैं और उनके दो बच्चे हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड या हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने जांच के दौरान पूरा सहयोग किया और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं मिले हैं। वहीं पीड़िता भी बालिग है और उसे पहले से पता था कि उत्तर कुमार शादीशुदा हैं।
गौरतबल है कि पीड़िता ने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में उत्तर कुमार के खिलाफ रेप की शिकायत की थी, पर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने हाई कोर्ट में अपील की थी,और कोर्ट के आदेश के करीब 25 दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे तंग आकर पीड़िता ने 6 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचकर सुसाइड की कोशिश की थी।